Kapurthala Mobile Theft Sweet Shop Video News Update | कपूरथला में मिठाई की दुकान से मोबाइल चोरी का VIDEO: ग्राहक बनकर आया चोर, सामान दिखाने को बोला; दुकानदार के मुड़ते ही वारदात की – Kapurthala News

कपूरथला में आज हलवाई की दुकान से मोबाइल चोरी हो गया। चोर की ये सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना ब्लॉक ढिलवां के मेन बाजार में एक हलवाई की दुकान की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

.

न्यू कस्तूरी स्वीट शॉप के मालिक अनिल ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान पर आया और सामान खरीद के लिए दिखाने को कहने लगा। जब वह पीछे सामान दिखाने के लिए मुड़े तो इस दौरान उसने बड़ी चतुराई से काउंटर पर रखा मोबाइल फोन चुरा लिया।

CCTV फुटेज में चोर को साफ देखा जा सकता है। पीड़ित दुकानदार ने घटना की सूचना थाना ढिलवां पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।