Kapurthala Jail Inmates Beat Guards News Update | कपूरथला जेल में कैदियों ने गार्ड्स को पीटा: दूसरी बैरक में घुसने की कोशिश, 7 पर FIR दर्ज – Kapurthala News

कपूरथला की मॉडर्न जेल, जहां कैदियों ने हंगामा किया है।

कपूरथला मॉडर्न जेल में एक कैदी और छह हवालातियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। आरोपियों ने अपनी बैरक से बाहर निकलकर दूसरी बैरक में घुसने का प्रयास किया। सुरक्षा गार्ड्स ने जब उन्हें रोका तो उनके साथ मारपीट की गई।

.

जेल के सहायक अधीक्षक धीरज कुमार की शिकायत पर थाना कोतवाली में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों में फगवाड़ा का रणवीर सिंह उर्फ राजा, हिमाचल के कठुआ का ऐश्वर्य उर्फ बिट्टू, तरनतारण के परनीत सिंह और विशाल सिंह, जालंधर के नरेश कुमार और अमृतसर के चंदन शर्मा और आकाश शर्मा शामिल हैं।

थाना कोतवाली के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड्स के साथ गाली-गलौज भी की। हालांकि इस घटना में किसी भी हवालाती या सुरक्षा गार्ड ने मेडिकल नहीं करवाया है। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।