Kapurthala Firing Youth Attack Sharp Weapon News Update | कपूरथला में फायरिंग का VIDEO: युवक पर तेजधार हथियार से हमला, 4 गाड़ियों में आए बदमाश, 14 लोगों पर FIR – Kapurthala News

पंजाब के कपूरथला में गांव चूहड़वाल में देर रात हुई फायरिंग और मारपीट की घटना में 14 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित सुनील कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल की रात करीब 1:50 बजे चार गाड़ियों में सवार होकर आरोपी उनके घर पहुंचे।

.

इनमें मनी बाबा, जग्गा, करन लाहौरिया, रविपाल, मनी मान, धन्नी, विशाल, मानव, वंश, आशु, रजत और अजय गांव मुश्कवेद के रहने वाले हैं। गोपी और लब्बा गांव कुतबीवाल के निवासी हैं। आरोपियों के हाथों में किरपानें, दातर और डंडे थे। मनी बाबा ने पिस्तौल से फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर सुनील भिंदा के साथ बाहर निकला। आरोपियों ने उसे पकड़कर मारपीट की, जिससे वह घायल हो गया। शोर सुनकर लोगों के इकट्ठा होने पर सभी आरोपी फरार हो गए।

घायल सुनील को परिजन पहले सिविल अस्पताल कपूरथला ले गए। बाद में उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। थाना सिटी के एएसआई मंगल सिंह ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान और अस्पताल की एमएलआर रिपोर्ट के आधार पर केस दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।