कपूरथला में 65 झुग्गियां जलकर राख: बस्ती में 300 को बचाया, 8 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ढाई घंटे में पाया काबूl

28/March/2025 Fact Recorder

आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेड की टीम।

कपूरथला में रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) के नजदीक स्थित झुग्गी बस्ती में 63 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आग की लपटें देखते ही झुग्गी वासियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

रात साढ़े 9 बजे अचानक आग लग गई। भुलाना चौकी इंचार्ज एएसआई दविंदर पाल के अनुसार ढाई घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन में 300 से अधिक झुग्गियों को बचा लिया गया और 65 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। आरसीएफ, कपूरथला, सुल्तानपुर लोधी और करतारपुर से बुलाई गई दमकल की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।घटनास्थल पर आग की लपटें और उठता हुआ धुआं।

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए आग को आगे फैलने से रोका। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस झुग्गी बस्ती में पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।