Hindi English Punjabi

Kapurthala Father Son Wheat Crop Harvested Defiance Court Order News Update | कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर गेहूं की फसल काटी: कपूरथला में बाप-बेटे ने कर्मचारियों से की गाली-गलौज, दोनों पर FIR दर्ज – Kapurthala News

2

कपूरथला के थाना कबीरपुर पुलिस ने एक बाप-बेटे के खिलाफ कोर्ट के आदेशों की अवहेलना और सरकारी कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के मामले में FIR दर्ज की है। सुल्तानपुर लोधी के तहसीलदार गुरचरण सिंह की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

.

तहसीलदार ने बताया कि गांव शेरपुर सद्दा के सुबा सिंह और उनके पिता कुलवंत सिंह की एक जमीन से जुड़ा मामला सुल्तानपुर लोधी के JMIC की कोर्ट में विचाराधीन था। कोर्ट ने इस जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल को अटैच किया था और तहसीलदार को कमिश्नर नियुक्त किया था।

आरोपियों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए गेहूं की फसल काट ली। जब सरकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। जांच अधिकारी ASI बलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।