Kapurthala De-Addiction Centre 8 Patients Abscond News Update | कपूरथला के नशा मुक्ति केंद्र से 8 मरीज फरार: रात में भागे मरीज, एक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा – Kapurthala News

सुरक्षाकर्मियों ने एक मरीज को पकड़ लिया।

कपूरथला सिविल अस्पताल के नवजीवन केंद्र से बीती रात 8 नशा मुक्ति मरीज फरार हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने एक मरीज को पकड़ लिया है। बाकी मरीजों की तलाश जारी है।

.

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ नर्स ने मरीजों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। नवजीवन केंद्र के इंचार्ज डॉ. अमन सूद ने बताया कि स्टाफ की लापरवाही की जांच की जा रही है।

केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड और एक स्टाफ नर्स की तैनाती रहती है। लापरवाही साबित होने पर दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी। एसएमओ डॉ. इंदु सेठी ने कहा कि नशे के आदी मरीजों को उनकी इच्छा से ही भर्ती किया जाता है। मरीज अपनी मर्जी से गए हैं। फिर भी मामले की जांच की जा रही है।