कपीश कालिया ने प्राप्त किया ब्लैक बेल्ट का सम्मान

05 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर

Himachal Desk:  कपीश कालिया ने जूडो कराटे में हासिल की ब्लैक बेल्ट, जिला ऊना का नाम किया रोशन भरवाईं (ऊना)। जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले कपीश कालिया ने जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर जिले का गौरव बढ़ाया है। चिंतपूर्णी के पुजारी गगन कालिया के घर जन्मे कपीश ने न केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

कपीश ने बनारस और बांग्लादेश में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप में जूडो कराटे के माध्यम से पदक जीते हैं। हालांकि, उनका श्रीलंका में होने वाला एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट आतंकवादी हमले के कारण अधूरा रह गया, जब पहलगाम में पाकिस्तान के आतंकियों ने हमला किया और वे वहां नहीं जा सके।

हाल ही में जब कपीश धौलाधार स्कूल पहुंचे, तो प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्कूल प्रबंधक कमेटी ने कपीश, उनके परिवार और गुरुजनों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि कपीश की उपलब्धि स्कूल के लिए भी गर्व का विषय है।