Kaithal- Sensation due to news of grenade attack, in village Ajeemgarh chowki Guhla Cheeka | कैथल में ग्रेनेड हमले की सूचना से सनसनी: बाद में पुलिस ने बताया अफवाह, बब्बर खालसा ग्रुप की पोस्ट – Kaithal News

कैथल के अजीमगढ़ गांव में पुलिस चौकी में ग्रेनेड हमले की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि पुलिस की ओर से इसे महज एक अफवाह बताया गया, लेकिन सूचना पर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे बब्बर खालसा ग्रुप की ओर से सोशल

सुबह डाली गई पोस्ट

पोस्ट में लिखा गया, “वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह… आज सुबह करीब 4 बजे जिनगढ़ चौकी (हरियाणा) में जो ग्रेनेड हमला हुआ, उसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं… इन जालिमों को इसी तरह से जवाब दिया जाएगा। इसमें खालिस्तान की विचारधारा को लेकर भी भड़काऊ बातें लिखी गईं। चौकी का नाम भी जीनगढ़ लिखा गया।

अधिकारियों ने ली जानकारी

जानकारी के अनुसार सूचना पाकर पटियाला से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कैथल पुलिस के अधिकारियों ने भी स्थिति की जानकारी हासिल की। महमूदपुर चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने इसे अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि मौके पर कोई ग्रेनेड हमला नहीं हुआ है और क्षेत्र में पूरी तरह शांति है। सोशल मीडिया पर फैलाए गए भ्रामक संदेशों की जांच की जा रही है। उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर जांच की है।

उन्होंने आमजन से शांति बनाए रखने और किसी भी भ्रामक सूचना पर ध्यान न देने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।