जिला कैथल गांव करोड़ा में नेशनल हाईवे 152 डी पर एक कार सामने जा रहे सिलेंडरों से भरे कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। घटना शनिवार को सुबह करीब सात बजे की है। ये दोनों युवक लालडू पंजाब के रहने
।
घायल युवक की शिकायत पर केस
घटना की सूचना मिलते ही पूंडरी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां दलजीत सिंह को डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घाेषित कर दिया। जबकि उसके दोस्त गुरध्यान को उपचार के बाद छुट्टी दे दी। पुलिस ने गुरध्यान की शिकायत पर कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रात को चले थे वापस
घायल गुरध्यान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दलजीत उसका दोस्त है और वह लालडू में एक आढ़ती की दुकान पर पर काम करता था। कुछ दिन पहले उन्होंने राजस्थान घूमने का प्लान बनाया। दो दिन पहले वे राजस्थान के चित्तोड़गढ़ चले गए। शुक्रवार-शनिवार रात को करीब साढ़े 12 बजे वहां से वापस चल पड़े। जब वे कैथल में गांव करोड़ा के पास पहुंचे तो नेशनल हाइवे 152 डी पर उनके सामने एक कैंटर जा रहा था। जैसे ही उनकी कार कैंटर के नजदीक पहुंची तो कैंटर चालक ने एकदम से कट मार दिया। उनकी कार कैंटर से टकरा गई। हादसे में उसके दोस्त दलजीत की मौत हो गई।
करीब तीन साल पहले हुए शादी
गुरध्यान ने बताया कि दलजीत अपने परिवार में अकेला बेटा था। 2021 में उसकी शादी हो चुकी है और उसका एक बेटा है। परिवार में माता-पिता के अलावा उसकी एक बहन भी है। पिता फायर ब्रिगेड से रिटायर हैं। घर की जिम्मेदारी दलजीत पर ही थी।
पूंडरी थाना के जांच अधिकारी एसआई हरपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक के शव को पाेस्टमॉर्टम के बाद परिजनों कासे सौंप दिया है। मामले में कैंटर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।