Job Vacancy Walk In Interview ; Akali MP Harsimrat Kaur Badal Called It Insulting For Doctors | Sangrur | संगरूर में डॉक्टर्स के लिए 1 अप्रैल से वॉक-इन इंटरव्यू: प्रति मरीज मिलेंगे 50 रुपए; अकाली सांसद हरसिमरत बादल ने बताया अपमानजनक – Sangrur News

अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल।

शिरोमणि अकाली दल (SAD) की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार के नए स्वास्थ्य मॉडल पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से जारी एक विज्ञापन को साझा करते हुए कहा कि ‘बदलाव वाली सरकार’ अब MBBS डॉक्टरों को 50 रुपए

.

उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए पूछा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग चलाने के लिए यह ‘वर्ल्ड क्लास सिस्टम’ कहां से उधार लिया है? SAD ने इस फैसले की कड़ी आलोचना करते हुए इसे शिक्षित युवाओं का अपमान करार दिया और मांग की कि सभी भर्तियां सरकार के स्थापित नियमों के अनुसार की जाएं।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी विज्ञापन।

पंजाब सरकार की तरफ से जारी विज्ञापन।

क्या है विज्ञापन में, जिस पर सांसद ने उठाए सवाल

  • पंजाब सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर (MBBS) पद के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 1 अप्रैल 2025 को सुबह 9 बजे से आयोजित किया जाएगा।
  • भर्ती संगरूर सिविल सर्जन कार्यालय में होगी।
  • डॉक्टरों को 50 रुपए प्रति मरीज की दर से भुगतान किया जाएगा, और न्यूनतम 50 मरीजों की गारंटी होगी।
  • अधिकतम आयु 64 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • उम्मीदवारों को अपनी योग्यता, अनुभव, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेज साथ लाने होंगे।
  • उम्मीदवार को मैट्रिक तक पंजाबी विषय पास होना अनिवार्य है।
  • सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को किसी भी समय संशोधित, रद्द या बदलने का अधिकार सुरक्षित रखा है।

नीति को डॉक्टर्स के लिए अपमानजनक बताया

हरसिमरत कौर बादल और SAD ने इस नीति को डॉक्टरों के लिए अपमानजनक बताते हुए सरकार पर निशाना साधा और इसे युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करार दिया। विपक्षी दलों ने इस भर्ती प्रणाली को तुरंत रद्द करने और पारंपरिक सरकारी नियमों के तहत स्थायी भर्तियां करने की मांग की है।