नरवाना अस्पताल में पहुंची पुलिस।
हरियाणा के जींद जिले के नरवाना में शनिवार शाम को दो गुटों के बीच हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की। घटना में कई लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वा
।
घटना को लेकर दहशत का माहौल
वहीं पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस झगड़े के कारणों का पता लगाने में जुटी है। नगरवासियों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस को अभी झगड़े के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जिसको लेकर पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। मामले के साफ होने पर ही पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
