Hindi English Punjabi

झज्जर अपाहिज व्यक्ति ने लगाई फांसी: मौ*त: 7 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट, बीती देर शाम लगाया फं*दा

5

10/04/2025 Fact Recorder

हरियाणा के झज्जर जिले के एक गांव में व्यक्ति ने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्म*हत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति का करीब साल पहले एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें वह पैरालाइज हो गया था। घर में कोई नहीं होने के समय फांसी लगाकर जान दी है। जिले के गांव खेड़ी खुम्मार में बीती देर शाम मंजीत पुत्र रोशनलाल ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति करीब 7 साल पहले एक्सीडेंट हुआ था जिसके कारण वह अपाहिज हो गया था। मृतक मंजीत पैरालाइज होने के कारण बेड रेस्ट पर था। बीती देर शाम घर में कोई नहीं था जिस समय उसने फांसी का फंदा लगा लिया।

पत्नी के बयान पर हुआ पोस्टमॉर्टम देर शाम फंदा लगा देख परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए झज्जर सामान्य अस्पताल में भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव का पोस्टमाॅर्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने बताया कि मंजीत अपने परिवार से अलग रहता था और उसका एक बेटा है जो कि दसवीं कक्षा में पढ़ता है।