![]()
झज्जर जिले में बहादुरगढ़ के दुल्हेड़ा स्थित साहिल पूजा ईंट भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर ने फांसी लगाकर जान दे दी। मजदूर भट्ठे पर अकेला रहता था। सूचना पर पहुंचा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच में जुटी है।
.
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रदीप के रूप में हुई है, जो पंजाब के संगरूर का रहने वाला था। बादली थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को प्रदीप ने अपनी झुग्गी में फांसी लगा ली। वह भट्ठे पर अकेला रहता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बहादुरगढ़ सिविल अस्पताल भेज दिया।
परिजनों को सौंपा शव
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया। मंगलवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।












