31/March/2025 Fact Recorder
गिरफ्तार किए गए एसएचओ और एएसआई की जानकारी देते हुए विजिलेंस के अधिकारी।
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की जालंधर शाखा की एक टीम ने होशियारपुर के पुलिस स्टेशन बुल्लोवाल में तैनात सब-इंस्पेक्टर (एसआई) रमन कुमार और उसके असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) गुरदीप सिंह को करीब डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि होशियारपुर जिले के असलापुर गांव के निवासी द्वारा मुख्यमंत्री की भ्रष्टाचार निरोधक कार्रवाई लाइन पर दर्ज कराई गई ऑनलाइन शिकायत की जांच के बाद यह गिरफ्तारियां की गईं।
नशा तस्करी के केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे दोनों
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे के खिलाफ उक्त थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज है। उक्त पुलिसकर्मी उसके बेटे को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के तहत इस मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे। शिकायत के अनुसार उक्त एएसआई ने एसएचओ की ओर से उसके बेटे को केस से हटाने की एवज में 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
लेकिन शिकायतकर्ता के साथ मिन्नतें करने के बाद रिश्वत की राशि घटाकर 1 लाख रुपए कर दी गई। शिकायतकर्ता ने रिश्वत मांगते हुए दो पुलिस कर्मियों के बीच हुई बातचीत को रिकार्ड कर लिया और ऑडियो साक्ष्य के रूप में सतर्कता ब्यूरो को सौंप दिया।
जालंधर रेंज विजिलेंस ने दर्ज किया भ्रष्टाचार का मामला
विजिलेंस ब्यूरो जालंधर ने मामले में के आधार पर कार्रवाई शुरू की। शिकायत की जांच करने और कानूनी सलाह लेने के बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की धारा 7 और 7ए, बीएनएस की धारा 61 (2) और एनडीपीएस अधिनियम की धारा 59 के तहत विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया।
एसएसपी विजिलेंस ब्यूरो जालंधर रेंज हरप्रीत सिंह मंडेर ने कहा- दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कल सक्षम अदालत में पेश किया जाएगा।












