Hindi English Punjabi

Jalandhar Rural Police Shahkot Operation Cosso | Jalandhar Rural Police | Shahkot | Operation Cosso | Punjab Police | जालंधर में देहात पुलिस का ऑपरेशन कासो: 3 थानों की फोर्स लेकर पहुंचे अधिकारी, एरिया सीलकर तस्करों के घर खंगाले – Jalandhar News

7

घर के अंदर चेकिंग करती हुई पुलिस।

पंजाब में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम को लेकर आज पंजाब पुलिस द्वारा ऑपरेशन कासो (CASO) चलाया गया। जालंधर रूरल पुलिस द्वारा आज शाहकोट में कासो ऑपरेशन के तहत सर्च की गई। पंजाब पुसिल के डीजीपी गौरव यादव द्वारा दिए गए आदेशों के बाद आज यानी रविवार को सुबह

.

एसएसपी जालंधर हरविंदर सिंह विर्क कहा- सब डिवीजन शाहकोट के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने भारी फोर्स के साथ थाना शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया के क्षेत्रों में कासो अभियान चलाया। इन अभियानों के तहत अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। ऑपरेशन के बारे में पहले किसी को भी जानकारी नहीं दी गई थी। पुलिस ने बल को लेकर एकदम से घरों की सर्च शुरू की गई।

घर के अंदर घुसकर सर्च करती हुई पुलिस।

घर के अंदर घुसकर सर्च करती हुई पुलिस।

डीएसपी बोले- तीन थानों की पुलिस लेकर सर्च करने पहुंचे

शाहकोट सब डिवीजन के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई मुहिम युद्ध नशेयां विरुद्ध के तहत आज शाहकोर रेंज में कासो ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में कुल तीन थानों की पुलिस को शामिल किया गया था।

जिसमें शाहकोट, मेहतपुर और लोहिया खास की पुलिस का नाम शामिल है। इस बार जांच की गई है कि कौन कौन लोग नशा तस्करी में शामिल थे और उनके पास संपत्ति कितनी है। उक्त संपत्ति का सोर्स क्या है। इस सभी पहलुओं पर भी इस बार काम कर रहे हैं।