Jalandhar Police arrested girl on consuming drugs update | Patara | Jalandhar Police | Jalandhar Rural Police | Punjab | जालंधर में नशा करती हुई युवती गिरफ्तार: बाथरूम के पीछे छिपकर पी रही थी चिट्टा, नशा करने वाला सामान बरामद – Jalandhar News

जालंधर में नशे का सेवन करती हुई युवती को गिरफ्तार किया गया है। (प्रतीकात्मक फोटो)

पंजाब के जालंधर में पुलिस ने चट्टा पी (नशा) रही एक लड़की को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवती से एक लाइटर सहित अन्य सामान बरामद किया है। जालंधर देहात पुलिस के पुलिस स्टेशन पतारा के एसएचओ गुरशरण सिंह गिल की टीम ने ये कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार कर लिया

.

एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- एएसआई जीवन कुमार द्वारा महिला पुलिस की सहायता से दरबार बाबा हुजरे शाह गांव पतारा के पास बने बाथरूम के पीछे से गिरफ्तार की गई। लड़की की पहचान प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति निवासी गांव जैतेवाली, पतारा (जालंधर) के रूप में हुई है।

युवती पर दर्ज की गई एफआईआर

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उक्त युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। क्राइम सीन से उससे पुलिस ने हेरोइन युक्त एक चांदी का रैप, एक 10 रुपए का नोट, एक पाइप, एक स्टील का कटोरा और 2 लाइटर बरामद किए हैं।

एसएचओ गुरशरण सिंह ने कहा- ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसमें नशा सेवन करने की धारा लगाई गई है। पतारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी प्रवीण कुमारी उर्फ ​​ज्योति के खिलाफ पतारा थाने में पहले भी मामले दर्ज हैं। बता दें कि महिला के खिलाफ पहले भी नशे का सेवन करने की एफआईआर दर्ज है।