Hindi English Punjabi

Jalandhar Maqsuda Mandi Two people were beaten up by jurors | Jalandhar | Maqsuda Mandi | Punjab | जालंधर की मकसूदा मंडी में दो लोगों से मारपीट: जुआरियों ने बुरी तरह से पीट-पीट कर खून से लथपथ किया, जांच में जुटी पुलिस – Jalandhar News

2

मारपीट के बाद मौके पर मौजूद खून से लथपथ व्यक्ति। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पंजाब के जालंधर में मकसूदा मंडी के अंदर करीब एक दर्जन से ज्यादा जुआरियों ने ने दो लोगों की हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। दोनों को बुरी तरह से जख्मी कर आरोपी मौके से फरार हो गए थे। दोनों जख्मियों को इलाज के लिए जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती

.

पीड़ित बोला- जुआरियों ने बिना वजह से पीटा

मकसूदा मंडी में फ्रूट के आढ़ती के पास काम करने वाले नरिंदर कुमार उर्फ नंदू ने कहा- वह अपने दोस्त करण के साथ बातचीत करता हुआ। दोनों एक दूसरे का साथ हिसाब कर रहे थे। दोनों हिसाब के बाद देर रात ऑफिस से निकले थे। जब वह मकसूदा मंडी के दो नंबर गेट के पास पहुंचे थे।

इस दौरान उसने देखा कि करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग जूआ खेल रहे थे। नंदू और करण आराम से उनके पास से निकल गए थे। इस दौरान उन में से कुछ जुआरियों ने दोनों को गालियां देनी शुरू कर दी। जब पीड़ितों ने विरोध किया तो आरोपियों ने तुरंत धारदार हथियार निकाल लिए और मारपीट शुरू कर दी।

करण बचाव के लिए आया तो उसे भी पीटा

आरोपियों ने पहले नंदू पर हमला किया था, जब करण बचाव के लिए आया तो उन्होंने उसे भी पीटना शुरू कर दिया। आरोपी वारदात के तुरंत बाद मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और जांच के लिए पीसीआर टीम मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस मामले की जांच कर के बाद मामले में अगली कार्रवाई करेगी।