Jalandhar Lamba Pind flyover uncontrolled canter hanging from flyover accident update | Jalandhar | Lamba Pind flyover | Ludhiana | Amritsar | Punjab | जालंधर में बेकाबू कैंटर का एक्सीडेंट: रेलिंग तोड़ दूसरी साइड पर आया, फ्लाईओवर से नीचे लटका, नशे में था ड्राइवर – Jalandhar News

पंजाब के जालंधर में शराब के नशे में चूर एक कैंटर चालक हादसे का शिकार हो गया। पहले तेज रफ्तार कैंटर अपनी लेन से दूसरी साइड पर आया और फिर उक्त कैंटर फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने मौका संभाला और

.

मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शहर के लम्मा पिंड चौक के पास हुआ। पीएपी चौक की ओर से आ रहा कैंटर अनियंत्रित होकर हाईवे की रेलिंग से टकरा गया। रेलिंग से टकराने के बाद वह दूसरी साइड पर आया और फ्लाईओवर से नीचे लटक गया। पुलिस ने कैंटर चालक को बाल बाल बच।

मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई।

मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई।

हादसे के बाद एक घंटा जाम रहा नेशनल हाईवे

यह हादसा जो मंगलवार देर शाम का है। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग गया था। सूचना मिलते के तुरंत बाद मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीमें पहुंच गई थी। 2 क्रेनो की मदद से ट्राले को हाईवे से हटवाकर जाम खुलवाया।

सड़क सुरक्षा फोर्स के मुलाजिमों के अनुसार उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने जांच की तो पता लगा कि यह ट्रक चालक लुधियाना से अमृतसर जा रहा था। रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। ट्रक चालक शराब के नशे में धुत्त था, जिसके चलते ये हादसा हुआ। हादसे के कारण जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर 1 घंटे तक जाम लग रहा था।