Jagraon Wheat Crop Caught Fire News Update | जगराओं में गेहूं की फसल में लगी आग: 10 एकड़ फसल और पराली जलकर राख, स्ट्रॉ-रीपर से निकली थी चिनगारी – Jagraon News

सुधार गांव से बोपाराए कलां लिंक रोड पर गेहूं की फसल में आग लगी।

पंजाब के जगराओं में गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे करीब 10 एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। घटना सुधार गांव से बोपाराए कलां लिंक रोड के किनारे स्थित खेतों की है। आग में दो किसानों को भारी नुकसान हुआ है। प्रदीप सिंह की पांच एकड़ तैयार गेहूं की फसल जल गई।

.

स्थानीय किसानों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने आधा दर्जन ट्रैक्टरों से हल और तवे लगाकर फसल पर मिट्टी डाली। इससे आग को आगे बढ़ने से रोका गया। मुल्लांपुर से पहुंची फायर ब्रिगेड गाड़ियों ने भी आग पर काबू पाया। बची हुई सुलगती आग को किसानों ने पानी से बुझाया।

प्रभावित किसान प्रदीप सिंह को आग की सूचना गांव के व्हाट्सएप ग्रुप से मिली। जब वे मौके पर पहुंचे, तब तक उनकी पूरी फसल जल चुकी थी। उनका मानना है कि पास के खेत में चल रही स्ट्रॉ-रीपर मशीन से उड़ी चिनगारी से आग लगी। नुकसान की भरपाई के लिए प्रदीप सिंह ने पंजाब सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।