कार से बाहर निकलकर फायरिंग करते हुए दो बदमाश।
जगराओं में लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे स्थित राजा ढाबा पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार में आए युवकों ने ढाबा के बाहर हवाई फायरिंग की थी। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी।
.
जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान दोसांझ के रहने वाले मलकीत सिंह उर्फ मन्नू और तलवंडी भुगेरिया मोगा के मनप्रीत सिंह मनी के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए। इसके बाद जगराओं पुलिस आरोपियों को जेल से अपनी हिरासत में लेकर आई है।
दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर की फायरिंग
घटना 26 फरवरी की देर रात की है। कार से उतरते ही दो युवकों ने ढाबा की पार्किंग में खड़े होकर दोनों हाथों में रिवॉल्वर लेकर हवा में गोलियां चलाईं। इस घटना से ढाबा में मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।
जगराओं की तरफ भागे थे आरोपी
वारदात के बाद आरोपी जगराओं की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर भी मिल गया था। ढाबा मालिक परमिंदर सिंह के बयान पर अज्ञात कार चालकों के खिलाफ थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया था।
गैंगस्टर धरमिंदर सिंह से की थी पूछताछ
पिछले महीने पुलिस ने अमृतसर जेल में बंद गैंगस्टर धरमिंदर सिंह उर्फ बाजी को प्रोडक्शन वारंट पर जगराओं लाया था। पुलिस को शक था कि आरोपी ने जेल में बैठकर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के बारे में सुराग मिले थे।
