Hindi English Punjabi

Jagraon Ludhiana: Attempt to Forcibly Harvest NRI’s Wheat Crop Foiled by Police | लुधियाना में 31 एकड़ जमीन पर कब्जे का प्रयास: NRI की गेहूं काटने को घुसे 35 व्यक्ति; पुलिस ने कंबाइन-गाड़ियां जब्त की – Jagraon News

3

जगराओं में सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन करते हुए।

लुधियाना के जगराओं में एक NRI के खेतों में खड़ी फसल को जबरन काटने व कब्जा करने का प्रयास किया। यहां पर 31 एकड़ में गेहूं की बिजाई की गई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो फसल काटने आए व्यक्ति कंबाइन मशीन और गाड़ियां मौके पर छोड़ कर फरार हो गए। पुलि

.

जानकारी के अनुसार, लुधियाना जिले के गांव गांव तरफकोटली में रहने वाले मनदीप सिंह अमेरिका में रहते हैं। वे NRI हैं और उन्होंने गांव में अपनी 31 एकड़ जमीन पर गेहूं की फसल की बिजाई की गई है। करीब 35 लोग कंबाइन मशीनें और गाड़ियां लेकर खेत में घुस गए। मनदीप सिंह को जब इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी पुलिस को देखते ही कंबाइन और गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए।

चौकी गिद्दड़विड़ी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह जैतो और थाना सिधवां बेट की टीम ने सभी गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। मनदीप सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कुछ लोगों ने उनकी जमीन के फर्जी कागज तैयार कर जमीन को आगे बेच दिया था। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फसल काटने आए सभी लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस पहले भी एनआरआई की जमीन पर कब्जा करने वाले कुछ लोगो पर मामला दर्ज किया है।