Hindi English Punjabi

Jagraon High Speed Trolley Crushed Youth Died News Update | तेज रफ्तार ट्राले ने युवक को कुचला, मौत: जगराओं में साथी ने छलांग लगाकर बचाई जान, सड़क किनारे टायर बदल रहा था – Jagraon News

5

मोगा रोड स्थित नानकसर के पास हुआ हादसा।

जगराओं में मोगा रोड स्थित नानकसर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हीरा नगर फिरोजपुर निवासी मनदीप सिंह के रूप में हुई है। मनदीप और उसका चचेरा भाई गुरप्रीत सिंह गोभी से भरा टैंपो लेकर फिरोजपुर से किरतपुर और नगल की तरफ ज

.

मनदीप जैक लगाकर टायर बदल रहा था। गुरप्रीत मोबाइल की टॉर्च जलाकर सड़क पर खड़ा था। वह आने-जाने वाले वाहनों को सावधान कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्राले ने मनदीप को कुचल दिया। मनदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गुरप्रीत ने छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

ट्राला इतनी तेज रफ्तार में था कि मनदीप को कुचलने के बाद टैंपो से टकरा गया। बस स्टैंड चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने बताया कि शव को सरकारी अस्पताल में रखवाया गया है। पुलिस ने ट्राला और टैंपो को कब्जे में ले लिया है। गुरप्रीत सिंह के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।