29 सितंबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता
दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने यह जीत अजेय रहते हुए दर्ज की और टी20 प्रारूप में 2023 के वनडे खिताब के बाद अब दूसरी बार एशिया कप का ताज पहना।
भारत का टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। कुलदीप यादव की धारदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर सिमट गई। कुलदीप ने चार विकेट चटकाए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान की ओर से साहिबजादा फरहान ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि फखर जमां ने 46 रन की पारी खेली।
भारत की लड़खड़ाती शुरुआत
147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। पावरप्ले में ही अभिषेक शर्मा (5), शुभमन गिल (10) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (1) सस्ते में आउट हो गए। भारत का स्कोर मात्र 20 रन पर तीन विकेट हो गया था।
तिलक वर्मा बने नायक
संघर्ष की घड़ी में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। पहले उन्होंने संजू सैमसन (24) के साथ 57 रनों की साझेदारी की, फिर शिवम दुबे (33) के साथ मिलकर पारी को संभाला। तिलक ने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे।
आखिरी ओवर का रोमांच
मैच आखिरी ओवर तक खिंचा। भारत को छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे। तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। तीसरी गेंद पर एक रन लेने के बाद चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई। रिंकू का यह चौका जीत का जश्न बन गया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरी
पाकिस्तान की ओर से फरहान और जमां के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। मध्य और निचले क्रम के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। फहीम अशरफ (0), शाहीन अफरीदी (0), मोहम्मद हारिस (0), हुसैन तलत (1), मोहम्मद नवाज (6), हारिस रऊफ (6) और कप्तान सलमान आगा (8) पूरी तरह विफल रहे।
भारत की ऐतिहासिक जीत
भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 150 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। यह पाकिस्तान पर भारत की लगातार तीसरी जीत रही। जीत के बाद ड्रेसिंग रूम और दर्शक दीर्घा में खुशी की लहर दौड़ गई। कोच गौतम गंभीर भी अपना उत्साह छिपा नहीं सके।
👉 इस फाइनल में तिलक वर्मा के साहसिक अर्धशतक और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी भारत की जीत के नायक बने।













