01 जुलाई 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Sports Desk: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट बुधवार से, रन आउट से बचना होगा Team India को — धोनी, कोहली, सचिन भी रह चुके हैं शिकार भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला बुधवार से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस मैच में वापसी कर सीरीज़ को 1-1 से बराबरी पर लाया जाए।
क्रिकेट में आउट होने के कई तरीके होते हैं, लेकिन रन आउट को सबसे दुर्भाग्यपूर्ण माना जाता है। कभी अपनी गलती से, तो कभी साथी खिलाड़ी की चूक से बल्लेबाज़ रन आउट हो जाते हैं। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को इस तरह के आउट से सावधान रहना होगा, क्योंकि यह मुकाबला बेहद अहम है।
T20 में सबसे ज्यादा बार रन आउट होने वाले भारतीय
T20 फॉर्मेट में भारत के तीन बड़े सितारे—विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी—छह-छह बार रन आउट हो चुके हैं। यह बात चौंकाने वाली है क्योंकि कोहली और धोनी को विकेटों के बीच दौड़ के लिए सबसे तेज और भरोसेमंद बल्लेबाज माना जाता है। इसके बावजूद वे कई बार रन आउट के शिकार बने हैं, जो इस फॉर्मेट में रनिंग बिटवीन द विकेट्स की चुनौतियों को दर्शाता है।
वनडे में रन आउट के मामले में द्रविड़ सबसे आगे
वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार रन आउट होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है, जो 40 बार रन आउट हुए हैं। इसके बाद नंबर आता है सचिन तेंदुलकर का, जो 34 बार रन आउट हुए। मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस सूची में हैं, जिन्हें 32 बार रन आउट का सामना करना पड़ा। ये तीनों लंबे समय तक भारत के शीर्ष और मध्यक्रम के स्तंभ रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भी द्रविड़ टॉप पर
टेस्ट क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा रन आउट होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के ही नाम है। वह इस प्रारूप में 13 बार रन आउट हुए हैं। उनके बाद सचिन तेंदुलकर और चेतेश्वर पुजारा संयुक्त रूप से 9-9 बार रन आउट हुए। दिलचस्प बात यह है कि पुजारा अब टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि तेंदुलकर और द्रविड़ क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को रन आउट जैसे अनावश्यक आउट से बचते हुए अपनी रणनीति को बेहतर ढंग से लागू करना होगा। खासकर जब सीरीज़ दांव पर हो और वापसी की उम्मीदें इस मुकाबले पर टिकी हों।