चंडीगढ़ सेक्टर-20 शोरूम में भीषण आग, दमकल मौके पर

चंडीगढ़ सेक्टर-20 शोरूम में भीषण आग, दमकल मौके पर

26 अगस्त 2025 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk: चंडीगढ़ के सेक्टर-20C मार्केट में मंगलवार सुबह एक शोरूम बिल्डिंग में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।

आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते बिल्डिंग से धुएं का घना गुबार उठने लगा और लपटें तेजी से फैलने लगीं। यह आग SCO-62 नंबर बिल्डिंग में लगी, जिसमें बिमला गारमेंट्स का शोरूम संचालित है। तीन मंजिला इस बिल्डिंग के ऊपरी दो फ्लोर, खासकर तीसरी मंजिल, आग की चपेट में आ गए। घटना में भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है, हालांकि अभी सटीक आंकड़ा सामने नहीं आया है। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और आग पास की अन्य दुकानों तक फैलने से रोक ली गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

फिलहाल आग लगने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर मौजूद हैं और घटना की जांच जारी है।