दसूहा-हाजीपुर रोड पर हुआ हादसा।
होशियारपुर में एक कार और टिपर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिससे कार ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा दसूहा-हाजीपुर रोड पर सिंहपुर गांव के नजदीक हुआ। मृतक की पहचान रतन सिंह के तौर पर हुई।
.
रतन सिंह गांव नंगल बिहालां का रहने वाला था। वह अपनी कार से दसूहा गया था। वापसी के दौरान जब वह गांव सिंहपुर के पास पहुंचा, तब हाजीपुर की तरफ से आ रहे बजरी से भरे टिप्पर से उसकी कार की सीधी टक्कर हो गई।

रतन सिंह का फाइल फोटो।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रतन सिंह कार में बुरी तरह फंस गया। मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाला। उसे तुरंत दसूहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हाजीपुर पुलिस ने टिपर को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।