Hoshiarpur High Speed Car Hit Couple Sooty Dies News Update | तेज रफ्तार कार की टक्कर से दंपती की मौत: होशियारपुर में बेटी से मिलकर लौट रहे थे घर, रास्ते में तोड़ा दम – dasuya News

दंपती राजविंदर कौर और सुरजीत सिंह का फाइल फोटो।

जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक दंपती की पहचान बहबोवाल छन्नियां निवासी सुरजीत सिंह और उनकी पत्नी राजविंदर कौर के रूप में हुई है।

.

हादसा अड्डा खुडा के पास हुआ। दंपती अपनी बेटी से मिलकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे स्कूटी लेकर हाईवे पर चढ़े, एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि राजविंदर कौर की मौके पर ही मौत हो गई।

टक्कर के बाद स्कूटी की हालत।

टक्कर के बाद स्कूटी की हालत।

गंभीर रूप से घायल सुरजीत सिंह को पहले टांडा अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्हें होशियारपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही थानेदार जसविंदर सिंह, दलजीत सिंह और रोड सेफ्टी फोर्स की टीम मौके पर पहुंची। टांडा पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। मृतक दंपती के परिजनों के बयान के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।