06 अक्टूबर 2025 फैक्ट रिकॉर्डर
National Desk: जयपुर के SMS अस्पताल में दर्दनाक हादसा: ICU में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 6 मरीजों की मौत, सीएम भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे
राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। इस दर्दनाक घटना में 6 मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर मरीजों को फायर ब्रिगेड और अस्पताल स्टाफ ने मिलकर सुरक्षित बाहर निकाला।
🔥 धुएं से भर गया आईसीयू, मची अफरा-तफरी
आग लगते ही आईसीयू वार्ड में धुआं भर गया, जिससे मरीजों की हालत और बिगड़ गई। वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक उपकरण भी क्षतिग्रस्त हो गए। वार्ड के भीतर का दृश्य बेहद भयावह था—बेडों पर बिखरे मेडिकल उपकरण, दीवारों पर जले के निशान और बाहर रोते-बिलखते परिजन इस त्रासदी का मंजर बयां कर रहे थे।
🏥 डॉक्टर बोले – “मरीज पहले से ही गंभीर स्थिति में थे”
ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग लगने के वक्त आईसीयू में ज्यादातर मरीज कोमा में थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। “जैसे ही आग फैली, जहरीली गैसों ने पूरा वार्ड घेर लिया। मरीजों को तुरंत शिफ्ट करने की कोशिश की गई, लेकिन छह लोगों को नहीं बचाया जा सका,” उन्होंने कहा।
🚒 राहत कार्य में जुटी फायर ब्रिगेड
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अस्पताल प्रशासन ने अन्य मरीजों को निचले फ्लोर के आईसीयू में स्थानांतरित किया।
🏛️ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे अस्पताल
हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात ही अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और घायलों के उपचार की व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
😔 अस्पताल परिसर में पसरा मातम
घटना के बाद अस्पताल परिसर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं कई लोग अब भी अपने प्रियजनों के सुरक्षित होने की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं। हादसे ने प्रदेश में अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था और इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।













