Hisar Vehicle theft gang busted two members arrest update | हिसार में वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़: दो सदस्य गिरफ्तार, चार चोरी की बाइक बरामद, अस्पताल में करते थे वारदात – Hisar News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी व चोरी की बरामद बाइक।

हिसार जिले में सीआईए और अनाज मंडी चौकी पुलिस ने 4 मार्च 2025 को सेक्टर 14 हिसार स्थित सर्वेश अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान लुदास के रिंकू उर्फ टिंकू और स्याह वड़ा के हिमांशु के रूप में ह

मां का हालचाल जानने आया था पीड़ित

जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी ASI जय प्रकाश ने बताया कि पुलिस चौकी अनाज मंडी में गांव पीरावाली के सुखविंदर ने 4 मार्च 2025 को सेक्टर 14 हिसार स्थित सर्वेश अस्पताल के सामने से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। उसने बताया कि उसकी माता सर्वेश अस्पताल में दाखिल थी। वह 4 मार्च को उनसे मिलने आया और मोटरसाइकिल अस्पताल के आगे खड़ा किया था।

कुछ समय बाद जब वह वापस आया, तो मोटरसाइकिल वहा नहीं मिला। जिसे किसी अज्ञात ने चोरी किया है।

कोर्ट में पेश कर जेल भेजा

शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित आरोपियों द्वारा अन्य जगह से चुराई गई कुल 4 मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों ने चोरी शुदा मोटरसाइकिल सर्वेश अस्पताल के सामने, चंदन नगर, सपरा अस्पताल के पीछे से और मदान कुल्फी वाले के पास से चोरी की थी। आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश कोर्ट कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।