hisar-narnaund-municipal-sanitation-workers-protest-pending-salary-demands-update | नारनौंद में सफाई कर्मचारियों का झाडू लेकर प्रदर्शन: 27 हजार मासिक वेतन की मांग, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी – Narnaund News

नारनौंद में झाडू लेकर प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी।

हरियाणा के हिसार जिले में नारनौंद नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने पहले नगर पालिका परिसर में गेट मीटिंग की और फिर जींद-हांसी रोड पर झाड़ू प्रदर्शन किया।

कर्मचारियों के बकाया वेतन

इकाई प्रधान मंसाराम की अध्यक्षता में हुए इस प्रदर्शन में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के बकाया वेतन की मांग की गई। बिजली विभाग के प्रधान रामदिव शर्मा ने हटाए गए कौशल कर्मचारियों को वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी, कि यदि मांग नहीं मानी गई, तो सर्व कर्मचारी संघ बड़ा आंदोलन करेगा।

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।

मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपते कर्मचारी।

27 हजार रुपए करने की थी घोषणा

पूर्व इकाई प्रधान धर्मवीर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जींद में सफाई कर्मचारियों का वेतन 27 हजार रुपए करने की घोषणा की थी। लेकिन अभी तक यह घोषणा लागू नहीं हुई है। कर्मचारियों ने इस संबंध में नगर पालिका सचिव प्रदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में सुंदर, रामकली, विद्या, कमलेश, रेनू बाला, नसीब, कुलदीप, वीरमति, अंग्रेजो देवी और पवन कुमार सहित सभी सफाई कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नरेश ने किया।