नारनौंद में बिजली निगम में कर्मचारियों का विरोध

नारनौंद में एसडीओ के खिलाफ धरने पर बैठे बिजली कर्मचारी।

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद में बिजली निगम के कर्मचारियों का अपने एसडीओ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा। ऑल हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन की सब यूनिट नारनौंद ने गेट मीटिंग की। यूनियन के प्रतिनिधि रामदिया शर्मा ने बता।

कार्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव

उन्होंने कहा कि एसडीओ की तानाशाही के कारण कर्मचारियों को जरूरी सामान तक नहीं मिल पा रहा है। कार्यालय में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। फर्नीचर, कंप्यूटर, प्रिंटर और पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। जेई कार्यालय और स्टोर की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही है। बिलों का समाधान भी समय पर नहीं हो रहा है।

एसडीओ की हठधर्मिता, व्यवस्था बिगड़ी

कर्मचारियों का आरोप है कि एसडीओ गलत आदेश जारी कर रहे हैं। उनकी हठधर्मिता से कार्यालय की व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ चुकी है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। विरोध प्रदर्शन में महिपाल, धर्मबीर, सतीश चंद्र, अनिल कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, विक्रम, सुनील और रामरूप सहित कई कर्मचारी शामिल थे।

गेट मीटिंग की अध्यक्षता यूनिट के कैशियर हरिओम पूरी ने की, जबकि संचालन मनीष जांगड़ा ने किया।