![]()
घायलों को हिसार रेफर करते हुए अस्पताल स्टाफ।
हिसार के हांसी में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर बरवाला फ्लाइओवर के पास हादसा हो गया। हादसे में चार दोस्त घायल हो गए। चारों शादी की शॉपिंग करने दिल्ली जा रहे थे। तभी ड्राइवर संतुलन खो बैठा और कार हाईवे से नीचे खेतों में जा गिरी।
।
जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान हिसार के 1/5 सेक्टर के रहने वाले कुलदीप, मनोज, विशाल और मुकेश के रूप में हुई है। घायलों के अनुसार दुर्घटना गलत साइड से आ रही एक गाड़ी की तेज लाइट ड्राइवर की आंखों पर पड़ी, जिससे वह संतुलन खो बैठा और कार हाईवे से नीचे खेतों में पलटते हुए जा गिरी।
खेत में ही काम कर रहे लोगों ने बाहर निकाला
हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान खेत में ही काम कर रहे लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला। एम्बुलेंस को फोन कर दिया गया। मगर गाड़ी खेतों में गिरी होने के कारण हादसे के बाद करीब 25 मिनट तक कोई भी मदद के लिए नहीं पहुंच पाया।
घायल लगातार चीखते-चिल्लाते रहे
घायल युवक लगातार चीखते-चिल्लाते रहे। इसी दौरान पास के खेतों में काम कर रहे दो युवक सड़क पर खड़े हुए और टॉर्च से एम्बुलेंस को रास्ता बताया। और घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल हांसी भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हिसार के लिए रेफर कर दिया।
20 अप्रैल को है शादी
घायल विशाल की शादी आगामी 20 अप्रैल को होनी है। वह दिल्ली से अपनी शेरवानी और शादी की अन्य खरीददारी करने के लिए अपने दोस्तों के साथ एक लाख रुपए लेकर निकला था। विशाल प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है।












