Hisar Barwala House Theft Cash Jewelry Stolen Investigation | Update News | हिसार में घर से नकदी-जेवर चोरी: अलमारी के अंदर संदूक में रखे, मालिक जींद गया था, पत्नी ने फोन पर दी जानकारी – Uklanamandi News

हिसार में बरवाला क्षेत्र के एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने ढाई लाख रुपए की नकदी और सोने के जेवरात चुरा लिए। पत्नी घर में अकेली थी और पति किसी काम से बाहर गए थे। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना 27 मार्च की है। जब रामफल अपने घर से जींद गए थे और उनकी पत्नी संतोष घर पर अकेली थीं। बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव बनभौरी के रहने वाले रामफल ने बताया कि उन्होंने घर की अलमारी के अंदर एक संदूक में 2 लाख 25 हजार रुपए की नकदी और एक सोने की अंगूठी रखी थी।

इसके अलावा, संदूक में पहले से ही दो सोने की तबीजी और दो सोने की बालियां रखी हुई थीं।

पत्नी को घर में छोड़कर बाहर गया था पति

उन्होंने अपनी पत्नी संतोष को इस बारे में जानकारी दी और कहा कि गांव के ही कृष्ण नामक व्यक्ति 50 हजार रुपए लेने आएगा, तो उसे पैसे दे देना। इसके बाद वह जींद चले गए। उसी दिन शाम करीब 6 बजे उनकी संतोष ने फोन कर बताया कि अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखी सारी नकदी व जेवरात गायब हो गए थे।

पड़ोसियों से की पूछताछ

शिकायतकर्ता रामफल अगले दिन सुबह घर लौटे और पड़ोसियों से पूछताछ की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। फिर पुलिस को लिखित शिकायत दी। उनकी शिकायत में बताया कि अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी कर नकदी और जेवरात चुरा लिए।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने शिकायत की जांच करके धारा 305 और 331(3) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस चोरी की इस घटना की हर एंगल से जांच करने में जुट गई है। शिकायतकर्ता रामफल ने पुलिस से अज्ञात चोरों का पता लगाकर नगदी और जेवरात बरामद करने की मांग की है।