Himachal News: Punjab Medical student drown ‌Bhagsunag waterfall while taking selfie Mcleodganj Dharmshala | हिमाचल में सेल्फी लेते गिरा पंजाब का मेडिकल स्टूडेंट, मौत: दोस्तों के साथ घूमने आया था मैक्लोडगंज, शाम सात बजे भागसूनाग में हादसा – Dharamshala News

वाटरफॉल से गिरे छात्र जस्टिन को अस्पताल ले जाते हुए उसके दोस्त और अन्य

हिमाचल में धर्मशाला के मैक्लोडगंज में रविवार शाम के वक्त सेल्फी लेते वक्त एक छात्र की मौत हो गई। ​​​​​​मृतक की पहचान पंजाब के बटाला प्रेम नगर निवासी जस्टिन के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

.

सूचना के अनुसार, मेडिकल स्टूडेंट जस्टिन भागसूनाग वाटरफॉल के पास सेल्फी ले रहा था। वह अपने दो दोस्तों आशीष और पीटर के साथ मंगलवार शाम 7 बजे वॉटरफॉल पर घूमने आया था। सेल्फी लेते वक्त उसका पैर पत्थर से फिसल गया।

उपचार के दौरान तोड़ा दम

इससे पानी से भरे गहरे कुंए में जा गिरी। दोस्तों की आवाज सुनकर स्थानीय युवकों ने उसे पानी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों ने जस्टिन को तुरंत टैक्सी से जोनल हॉस्पिटल धर्मशाला पहुंचाया। यहां से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया। इस दौरान उसकी मौत हो गई।

आज पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

हादसे के बाद मैक्लोडगंज पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपेगी।

कांगड़ा पुलिस ने पर्यटकों से भागसूनाग वॉटरफॉल जैसे स्थलों पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है।