Himachal News: Emergency landing plane Shimla Jubbarhatti airport | हिमाचल में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग: डिप्टी CM और DGP सवार थे, यात्रियों में मचा हड़कंप, धर्मशाला की उड़ान रद्द – Shimla News

शिमला का जुब्बड़हट्टी एयपोर्ट।

हिमाचल प्रदेश के शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दिल्ली से शिमला आए रिलायंस एयर के एटीआर विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर लैंडिंग करनी पड़ी। इससे पहले विमान की आधे रनवे पर लैंड किया।

.

इस विमान में हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और हिमाचल पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) डॉ. अतुल वर्मा भी शामिल थे, जोकि आज सुबह दिल्ली से शिमला लौटें।

बताया जा रहा है इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पहले एयरलाइन ने सवारियों को अलर्ट कर दिया था। इससे विमान में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि तकनीकी दिक्कतों की वजह से इमरजेंसी ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ा है।

इस वजह से शिमला से धर्मशाला की फ्लाइट भी रद्द कर दी गई है, क्योंकि यही विमान शिमला से धर्मशाला के लिए उड़ता है।

जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट के ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर केपी सिंह ने बताया कि विमान में तकनीकी खामी बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि क्यों इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। विमान में कितने यात्री थे, इसकी पूरी जानकारी अभी उनके पास नहीं है। कुछ देर में जानकारी जुटाने के बाद बता पाउंगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है।