Himachal-cm-meets-amit-shah-nirmala-sitharaman-discusses-disaster-relief-financial-aid-update | हिमाचल सीएम सुक्खू की गृहमंत्री शाह से मुलाकात: मानसून में हुए नुकसान की मुआवजा मांग, राजस्व सचिव रहे शामिल – Shimla News

नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करते हिमाचल सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश में 2023 के मानसून में प्राकृतिक आपदा से राज्य को हुए नुकसान का मुआवजा जल्द जा

.

केंद्र सरकार से अभी तक राहत का इंतजार

सीएम सुक्खू ने बताया कि राज्य ने आपदा के बाद की जरूरतों के आकलन के तहत वित्तीय सहायता का दावा किया था, लेकिन केंद्र सरकार से अभी तक राहत का इंतजार है। उन्होंने गृह मंत्री को अवगत कराया कि बारिश से पेयजल योजनाओं, सिंचाई योजनाओं, बुनियादी ढांचे, सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ था। राज्य ने अब तक अपने संसाधनों से इन समस्याओं का समाधान किया है।

केंद्र सरकार को सौंपी नुकसान रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने करीब 10 हजार करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट केंद्र को दी है। सीएम सीएम ने आग्रह किया है कि केंद्र सरकार इसको जल्द जारी करें। वहीं मुख्यमंत्री ने इसके अलावा राज्य से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। केंद्रीय गृह मंत्री ने हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य सचिव और राजस्व सचिव ओंकार चंद शर्मा भी मौजूद रहे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल की वित्तीय स्थिति से जुड़े कई मसले केंद्रीय मंत्री के सामने उठाए थे। CM ने 2% अतिरिक्त कर्ज लेने की इजाजत, केंद्रीय परियोजनाओं की फंडिंग को लगाई कैपिंग हटाने और रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट (RDG) को बढ़ाने का आग्रह किया था। ऐसे में आज भी यह मुलाकात इसी से जोड़कर देखी जा रही है।