बैंक में हाईपरटेंशन जांच शिविर का आयोजन
फ़ाज़िल्क़ा, 12 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Health Desk: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के निर्देशानुसार विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के तहत सिविल सर्जन फ़ाज़िल्का डॉ. राज कुमार, सहायक सिविल सर्जन डॉक्टर रोहित गोयल व डॉ. कविता सिंह की योग अगुवाई तथा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ. विकास गांधी की देखरेख में ब्लाक में इस वर्ष की थीम: “अपने रक्तचाप को सही तरीके से मापें, इसे नियंत्रित करें, के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है। इसी कड़ी के अंतर्गत आज ब्लॉक के गांव खुइयां सरवर में को-ऑपरेटिव बैंक में आने वाले लोगों के “हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की जाँच करने हेतु एक विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को हाइपरटेंशन के प्रति जागरूक करना था ताकि वे अपने शरीर को स्वस्थ बनाए रखें।
इस बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मास मीडिया प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि ब्लॉक खुईखेड़ा के अंतर्गत आते गांव खुइयां सरवर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के उपलक्ष्य में आज आयुष्मान आरोग्य केंद्र के स्टाफ सीएचओ अंजू, एलएचवी कर्मा, हैल्थ वर्कर हन्नी उतरेजा, एएनएम वीरपाल कौर, आशा फैसिलिटेटर संतोष, आशा वर्कर वीना व सोमा द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक में उच्च रक्तचाप (हाईपरटेंशन) के प्रति जागरूकता और समय रहते पहचान के उद्देश्य से एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया, जिसमें बैंक के कर्मचारियों सहित आने वाले ग्राहकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
शिविर में मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने उपस्थित लोगों का ब्लड प्रेशर, वजन, पल्स रेट व अन्य प्रारंभिक जांचें कीं। साथ ही उन्हें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव नियंत्रण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
शाखा प्रबंधक सुरिंदर सेतिया ने कहा कि “कार्यस्थल पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना समय की आवश्यकता है। उच्च रक्तचाप एक ऐसी समस्या है जो लंबे समय तक बिना लक्षणों के शरीर को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार अत्यंत आवश्यक है।”
शिविर के दौरान विभिन्न स्वास्थ्य स्लोगन भी प्रदर्शित किए गए, जैसे:
• “ब्लड प्रेशर की नियमित जांच, रखे हृदय रोग दूर।”
• “तनाव घटाएं, स्वास्थ्य बढ़ाएं।”
• “स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं, हाईपरटेंशन से बचाएं।”
इस स्वास्थ्य शिविर ने न सिर्फ बैंक कर्मचारियों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया, बल्कि आमजन को भी यह समझाने का प्रयास किया कि ‘हाईपरटेंशन’ जैसी खामोश बीमारी को हल्के में न लें। नियमित जांच और सही जीवनशैली ही इसकी सबसे बड़ी दवा है।
कैम्प में बैंक स्टाफ जसवंत सिंह, शीतल कंबोज, सिमरजीत कौर, ममता रानी व राज कुमार ने अपना सहयोग दिया।