17/April/2025 Fact Reorder
हरियाणा के हिसार में लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता दिशा कमेटी के चेयरमैन व हिसार से कांग्रेस सांसद जयप्रकाश जेपी करेंगे। बैठक में केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की
नवंबर 2024 को अंतिम बैठक दिशा कमेटी की हुई थी।
पिछली बैठक में इन बिंदुओं पर हुई थी चर्चा… 1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दिशा बैठक में पिछली बार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर चर्चा हुई थी। इस दौरान सांसद ने कहा था कि जब यह योजना शुरू की गई थी तब इसमें 1,68,975 किसानों को लाभ दिया गया था। अब हर महीने केवल 83,058 किसानों को ही यह निधि मिल रही है। आखिर 50 प्रतिशत किसानों की सम्मान निधि क्यों बंद कर दी। इस पर सांसद अफसरों से जवाब मांग सकते हैं।
2. आयुष्मान भारत योजना बैठक में आयुष्मान भारत योजना के बारे में डिटेल मांगने पर जिला सिविल सर्जन सपना गहलावत ने बताया था कि जिले में आयुष्मान और चिरायु योजना के 11,35,759 लाभार्थी जिनमें से 9,75,885 पात्र परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इनमें से 1,78,204 लोग 325 करोड़ रुपए का चिकित्सा लाभ प्राप्त कर चुके हैं।
3. हर गांव में फॉगिंग मशीन देने के थे आदेश पिछली बैठक में सांसद जयप्रकाश ने कहा था कि हर एक गांव में फॉगिंग की मशीन होनी चाहिए। अगर मशीन के लिए फंड की कमी हो तो आप डिमांड दीजिए हम सांसद निधि से उपलब्ध कराएंगे। डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के कारण हर साल हजारों लोगों को परेशानी होती है। सांसद ने आजाद नगर में सीएचसी भवन जल्द शुरू कराने की मांग उठाई थी।
कांग्रेस विधायकों ने उठाया था बदहाली का मुद्दा दिशा कमेटी बैठक में नारनौंद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जस्सी पेटवाड़, उकलाना विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश सेलवाल, आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंद्र प्रकाश ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया था जिस पर सांसद ने अफसरों से जवाब मांगा था।
