Hindi English Punjabi

Haryana Fatehabad Fraud in the name of doubling money | Fatehabad News | फतेहाबाद में रुपए दोगुने करने के नाम पर फ्रॉड: कंपनी संचालक सहित 14 लोगों पर FIR, इनवेस्ट के नाम पर लगवाते थे पैसे – Fatehabad (Haryana) News

4

शीशपाल फ्रंट लेन कंसल्टेंसी एंड सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ऑफिस।

हरियाणा के फतेहाबाद जिले में कंपनी बनाकर रुपए दोगुने करने के नाम पर फ्रॉड का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रतिया सदर थाना पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर डॉ.सुखदेव सिंह सहित 14 लोगों पर केस दर्ज किया है।

इनके खिलाफ गांव सहनाल के अमरीक सिंह ने शिकायत दी है। इससे पहले 15 अप्रैल को कुछ शिकायतकर्ता एसपी आस्था मोदी से भी मिले थे।

गांव सहनाल में बना रखा ऑफिस, 25 एजेंट लगा रखे

पुलिस को दी शिकायत में गांव सहनाल निवासी अमरीक सिंह ने बताया है कि डा. सुखदेव सिंह ने अपने पिता के नाम पर शीशपाल फ्रंट लेन कंसल्टेंसी एंड सर्विसिस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल रखी है। जिसका गांव सहनाल में ही बलजिंद्र सिंह के घर पर ऑफिस बना रखा है।

इस कंपनी में करीब 25 एजेंट बना रखे हैं, जिनमें गांव सहनाल के ही राजू, राजकुमार, सुखदेव सिंह, प्रगट सिंह, रवि कुमार, गुरदीप सिंह, अजय, मनजीत, रोहित, महिंद्री, अंकित तथा गांव गुरुसर निवासी शिरा चिम्मा, भूना निवासी रोशनलाल व अन्य शामिल हैं। कंपनी संचालक और एजेंट लोगों को एक महीने में रुपए दोगुने करने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे हैं।

एसपी आस्था मोदी को मिलने पहुंचे थे ये शिकायतकर्ता।

एसपी आस्था मोदी को मिलने पहुंचे थे ये शिकायतकर्ता।

जनवरी में घर आए, तीन लाख रुपए ले गए

अमरीक सिंह का आरोप है कि इसी के चलते उक्त कंपनी के एजेंट इसी साल 18 जनवरी को उनके घर आए। उसे लालच देकर तीन लाख रुपए ले लिए और उसके व उसके माता-पिता के नाम पर कंपनी में लगा दिए। उनके नाम की रसीदें भी दे दी। कंपनी में पैसे लगाए हुए करीब ढाई महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक उसे कोई राशि नहीं मिली है।

पैसे वापस मांगे तो दी धमकी

आरोप है कि वह अपनी राशि लेने के लिए कई बार कंपनी और संचालक सुखदेव सिंह के पास उनके ऑफिस गया। मगर कंपनी संचालक और एजेंट उसके साथ गाली-गलौच करते हैं। पैसे वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। सुखदेव सिंह व उसके साथी एजेंट कहते हैं कि हमारे पास कोई पैसे नहीं है, जो करना है कर लो, पैसे नहीं देंगे। अमरीक सिंह का आरोप है कि इन आरोपियों ने उसके साथ-साथ बहुत लोगों के साथ फ्रॉड किया है। इस फ्रॉड की राशि करीब 40-50 करोड़ में है।