Hindi English Punjabi

फतेहाबाद के लघु सचिवालय में धरने पर बैठा इलेक्ट्रीशियन: अधिकारियों पर लगाए कार्रवाई नहीं करने के आरोप, सिटी एसएचओ ने आकर मनाया l

6

17/April/2025 Fact Recorder

फतेहाबाद में लघु सचिवालय में धरने पर बैठे इलेक्ट्रीशियन से बात करते सिटी एसएचओ ओमप्रकाश।

हरियाणा के फतेहाबाद में जिला मुख्यालय पर स्थित लघु सचिवालय के भीतरी गेट के पास एक इलेक्ट्रीशियन धरने पर बैठ गया। करीब आधे घंटे बाद सिटी एसएचओ ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे और उसे समझाने का प्रयास किया। काफी देर बातचीत के बाद वह उठकर अधिकारियों से मिलने के

यह है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, शहर निवासी इलेक्ट्रिशियन विकास उत्तरेजा राजस्व विभाग संबंधी कार्य को लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। वह कई बार सीएम विंडो में भी शिकायत दे चुका है। उसका आरोप है कि उनकी पारिवारिक संपति के मामले में गलत तस्दीक हो गई है। उसमें जिसकी लापरवाही रही है उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

समाधान शिविर में भी दी थी शिकायत विकास का आरोप है कि उसने समाधान शिविर में भी अपनी शिकायत दी थी। मगर अभी तक कोई समाधान नहीं निकला। उसने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। उसने कहा कि वह छह बार दरी लेकर आ चुका है। पक्का धरना लगाने के लिए जगह उपलब्ध करवाने की भी मांग की थी।