Haryana Congress MLA Vinesh Phogat Wrestler Yogeshwar Dutt Controversy CM Nayab Singh Saini | पहलवान योगेश्वर दत्त का विनेश फोगाट पर निशाना: बोले- मुंह पर मारने की बात वाले गिड़गिड़ा रहे; सरकार ने ₹4 करोड़ का ऑफर दिया – Haryana News

योगेश्वर दत्त ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर विनेश फोगाट का नाम लिए बिना तंज कसा है।

हरियाणा सरकार के कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को ऑफर मिलने के बाद रेसलर योगेश्वर दत्त ने तंज कसा है। उन्होंने कांग्रेस विधायक और रेसलिंग से संन्यास ले चुकी विनेश फोगाट का नाम लिए बिना सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा है, “समय बहुत बलवान होता है। अहंका

.

दरअसल, विनेश फोगाट ने विधानसभा के बजट सत्र में अपने सम्मान को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ऐलान का मुद्दा उठाया था। उन्होंने सैनी को कहा था कि आपके ऐलान के 8 महीने बाद भी उन्हें पुरस्कार की राशि नहीं मिली है।

योगेश्वर दत्त की पोस्ट…

सदन में विनेश फोगाट की 2 अहम बातें….

1. CM ने कहा था- सिल्वर मेडल का सम्मान देंगे विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट अपने गांव में बने स्टेडियम में बिजली, पानी और कोच की सुविधा नहीं होने का मुद्दा उठा रही थीं। ऐसे में बीजेपी के कुछ विधायकों ने उनके दावे को गलत बताया। इसके बाद विनेश ने सीएम सैनी से ही सवाल कर दिया।

विनेश फोगाट ने कहा, “मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि उन्हें सम्मान दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विनेश ने कहा, जब मैं पेरिस गई तो फाइनल में पहुंची। उसके बाद जो हुआ वो परमात्मा की मर्जी थी, और मैंने उसे स्वीकार कर लिया है। उस समय कई बातें की गईं, हमारे सीएम ने ऐलान किया था कि विनेश हमारी बेटी है और उसे सिल्वर मेडल का सम्मान दिया जाएगा।”

2. आपकी जुबान मतलब पक्का वादा विनेश ने आगे कहा, “आज सदन में आप भी बैठे हैं मैं भी बैठी हूं। लोगों को पता होना चाहिए कि सच्चाई क्या है। आपने अपना वादा पूरा नहीं किया है। सर आपके सभी विधायक बोल रहे हैं कि आपकी जुबान मतलब वादा पक्का। मैं आपको वही दिखा रही हूं कि आपका वादा अधूरा है और आपको पूरे सदन के सामने यह बताना चाहिए। आपने जो सम्मान देने की बात की थी वह हमें अच्छा लगा था। सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा था।

यह बात पैसे की नहीं है सम्मान की है। प्रदेश में मुझे कई लोग बोलते हैं कि आपका तो कैश अवॉर्ड आ गया। तो मैंने उन्हें कहती हूं कि न आपका आया न मेरा आया। हम मिलकर यही लड़ाई लड़ेंगे।”

CM सैनी विनेश को दे चुके 3 ऑफर सदन में विनेश फोगाट के मुद्दा उठाए जाने के बाद CM नायब सिंह सैनी उन्हें सरकारी नौकरी का ऑफर दे चुके हैं। नायब सैनी ने सत्र के बीच 25 मार्च को बुलाई गई कैबिनेट मीटिंग में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर 3 चॉइस दी थीं। जिसमें नौकरी के अलावा 4 करोड़ कैश और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) से प्लॉट का भी ऑफर दिया गया।

============================

ये खबर भी पढ़ें :-

BJP सरकार का विनेश फोगाट को नौकरी का ऑफर:कांग्रेस MLA का सिल्वर मेडलिस्ट जैसा सम्मान

हरियाणा की BJP सरकार ने रेसलर विनेश फोगाट को सरकारी नौकरी का ऑफर दिया है। यह ऑफर तब दिया गया है, जब वह कांग्रेस के टिकट पर MLA बन चुकी हैं। 25 मार्च को कैबिनेट मीटिंग में विनेश को सिल्वर मेडलिस्ट जैसे सम्मान के तौर पर 3 चॉइस दी गईं। पढ़ें पूरी खबर