Gurdaspur, JCB Operator, Suicide Case, Couple Booked | Pahra Village | गुरदासपुर में युवक ने किया सुसाइड: जहर निगला, घर में लड़की लाया था, गांव के दंपती ने की मारपीट कर दी थी धमकी – Gurdaspur News

पंजाब में गुरदासपुर के पाहड़ा गांव में एक युवक ने जहरीली दवा निगलकर आत्महत्या कर ली। युवक जेसीबी चलाने का काम करता था। घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है। गांव के दंपती की मारपीट से आहत होकर युवक यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

.

जेसीबी चालक सरवण के परिजनों ने बताया कि वह एक लड़की के साथ घर आया था। इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी वहां पहुंच गए। आरोपी दंपती ने सरवण के साथ मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना से आहत होकर सरवण ने जहरीली दवा निगल ली।

परिजन मृतक की फोटो दिखाते हुए।

परिजन मृतक की फोटो दिखाते हुए।

घटना के समय वह ड्यूटी पर थे पिता

मृतक के पिता सुरजीत राज गैस एजेंसी में टिप्पर चालक हैं। घटना के समय वह ड्यूटी पर थे। उन्होंने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। थाना तिब्बड़ के प्रभारी एसआई गुरविंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, पुलिस ने आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं।