Gurdaspur engineering student arrested | गुरदासपुर में इंजीनियरिंग के छात्र समेत 2 अरेस्ट: अवैध पिस्टल और मैगजीन लेकर घूम रहे थे, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा – Gurdaspur News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और जानकारी देते पुलिस अफसर

पंजाब में गुरदासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के दौरान एक कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे दो अवैध पिस्टल और मैगजीन बरामद की है।

.

पकड़े गए आरोपियों में एक 19 वर्षीय हरकीरत सिंह इंजीनियरिंग का छात्र है। वह फिश पार्क का रहने वाला है। दूसरा आरोपी नितिश गनवारिया बेरियां मोहल्ले का निवासी है। हरकीरत एक निजी कॉलेज में पहले सेमेस्टर का छात्र है।

मामले की जानकारी देते डीएसपी मोहन सिंह और अन्य पुलिस अफसर

मामले की जानकारी देते डीएसपी मोहन सिंह और अन्य पुलिस अफसर

आरोपियों से की जा रही पूछताछ : डीएसपी

डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि उन्होंने किस घटना को अंजाम देने के लिए हथियार मंगवाए थे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हथियार कहां से आए।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों का पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।