20 जून 2025 फैक्टर रिकॉर्डर
Haryana Desk: हरियाणवी मॉडल सिम्मी चौधरी ह*त्याकांड: सुनील ने किया खुलासा, प्यार में अस्वीकृति बनी मौत की वजह हरियाणा की चर्चित मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी ह*त्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। आरोपी होटल मालिक सुनील ने दो दिन की पुलिस रिमांड में ह*त्या की साजिश से लेकर वारदात तक की पूरी कहानी बताई है। पूछताछ में सामने आया कि सुनील, शीतल के विशाल नामक युवक से बढ़ते संबंधों से बेहद आहत था। वह उसे बार-बार विशाल से दूरी बनाने को कहता रहा, लेकिन शीतल ने साफ इंकार करते हुए अपने परिवार की पसंद से शादी करने की बात कह दी।
पहली मुलाकात और लिव-इन रिश्ता
शीतल और सुनील की मुलाकात पानीपत के एक मॉल में हुई थी, जहां दोनों अलग-अलग दुकानों में काम करते थे। फिर दोनों ने नौकरी छोड़ी और करनाल में मिलकर एक होटल लीज पर लिया। इस दौरान दोनों लिव-इन में भी रहने लगे। लेकिन होटल के घाटे के बाद शीतल ने फिर से सैलून में काम करना शुरू कर दिया।
सार्वजनिक अपमान बना रिश्ते का अंत
पुलिस पूछताछ में सुनील ने बताया कि एक कार्यक्रम में शीतल ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। हालांकि सुनील ने दोबारा रिश्ता जोड़ने की कोशिश की, लेकिन शीतल ने इंकार कर दिया और विशाल से नजदीकियां बढ़ा लीं।
ह*त्या की साजिश और वारदात
शीतल की उपेक्षा और विशाल के साथ उसके संबंधों ने सुनील को गुस्से से भर दिया। 14 जून की रात उसने पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम दिया। उसने कार में शीतल से आखिरी बार विशाल से दूरी बनाने को कहा, लेकिन जब शीतल ने उसकी बात नहीं मानी और विशाल को फोन करने लगी, तो सुनील ने चाकू से ताबड़तोड़ आठ वार कर उसकी ह*त्या कर दी।
इसके बाद उसने श*व को नहर में फेंक दिया और हत्या को हादसा दिखाने के लिए कार को भी नहर में गिरा दिया।
पुलिस कार्रवाई
15 जून: सुनील की कार नहर से मिली, जिसमें महिला के कपड़े और सैंडिल थे।
शीतल की गुमशुदगी उसी दिन बहन नेहा द्वारा दर्ज कराई गई।
16 जून: शीतल का श*व सोनीपत के खांडा गांव के पास नहर से मिला।
सुनील की गिरफ्तारी भी इसी दिन हुई।
17 जून: पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां उसने हत्या में इस्तेमाल चाकू की निशानदेही की।
20 जून: कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
सोशल मीडिया स्टार थी शीतल
शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.45 लाख से ज्यादा फॉलोवर थे। वह डांस, मेकअप और म्यूजिक वीडियो के जरिए अपनी पहचान बना चुकी थीं। तीन इंस्टाग्राम अकाउंट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक के जरिए वह युवा वर्ग में खासा प्रभाव रखती थीं।
आरोपी पर जमीन बेचने, पत्नी से विवाद तक
सुनील ने अपनी 4 एकड़ जमीन बेचकर होटल खोला और शीतल पर खर्च किया। इस संबंध की भनक उसकी पत्नी को लगी तो विवाद हुआ, लेकिन उसने शीतल का साथ नहीं छोड़ा।
पुलिस अब तक विशाल से नहीं पहुंची
हालांकि हत्या की जड़ में विशाल का नाम सामने आया है, लेकिन पुलिस अब तक उससे पूछताछ नहीं कर पाई है। शीतल के हाथ पर ‘विशाल’ का नाम गुदा हुआ था, जिससे सुनील की जलन और बढ़ गई थी।
यह मामला एकतरफा प्रेम, अस्वीकृति और ईर्ष्या का खौफनाक अंजाम बन गया, जिसने एक उभरती हुई मॉडल की जान ले ली