डॉक्टर से आईपीएस और फिर आईएएस तक का असाधारण सफर, चंडीगढ़ में तैनात हुए एगमुट कैडर के सैयद आबिद रशीद शाह

चंडीगढ़। 05 जनवरी, 2026 फैक्ट रिकॉर्डर

Chandigarh Desk:  एगमुट कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सैयद आबिद रशीद शाह की चंडीगढ़ में नियुक्ति हुई है। उनका करियर न केवल प्रशासनिक सेवाओं में बल्कि चिकित्सा और पुलिस सेवा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी फैला हुआ है। डॉक्टर, आईपीएस और फिर आईएएस—तीनों क्षेत्रों का अनुभव रखने वाले सैयद आबिद रशीद शाह का चंडीगढ़ आगमन प्रशासनिक दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है।

श्रीनगर में जन्मे सैयद आबिद रशीद शाह ने प्रारंभिक शिक्षा के बाद बत्रा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री हासिल की। चिकित्सा क्षेत्र में करियर बनाने के बावजूद उन्होंने सिविल सेवा में योगदान देने का निर्णय लिया। यूपीएससी की पहली ही कोशिश में उन्होंने 180वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में स्थान पाया। इसके बाद उन्होंने दोबारा प्रयास करते हुए आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण की और वर्ष 2012 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए।

उनके जीवन का एक प्रेरणादायक पहलू यह भी है कि उनकी पत्नी भी एमबीबीएस डॉक्टर रह चुकी हैं और वर्तमान में आईएएस अधिकारी हैं। दोनों ने न केवल मेडिकल की पढ़ाई साथ की, बल्कि यूपीएससी की परीक्षा भी एक साथ दी। पति-पत्नी को श्रीनगर में एक साथ पोस्टिंग मिलना भी प्रशासनिक गलियारों में लंबे समय तक चर्चा का विषय रहा।

अब चंडीगढ़ में आईएएस सैयद आबिद रशीद शाह की नई जिम्मेदारी को चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। शहरी प्रशासन, कानून-व्यवस्था और जनसेवाओं से जुड़े मामलों में उनके बहुआयामी अनुभव से चंडीगढ़ प्रशासन को प्रभावी लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है