Four thieves who had come to Moga to sell 3 quintals of iron rods in a Swift car were caught by the police | स्विफ्ट गाड़ी में 3 क्विंटल सरिया डाल मोगा में बेचने आए 4 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े – Moga News

.

किसी की स्विफ्ट गाड़ी मांगकर उसमें चोरी का सरिया भरकर मोगा जिले में बेचने आ रहे 4 व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके 3 क्विंटल चोरी का सरिया, गाड़ी बरामद की है।

थाना फतेहगढ़ पंजतूर के एएसआई सुखविंदर सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी ने मुखबिर की सूचना पर गांव ललिहांदी में पुल के नहर पर शक के आधार पर एक स्विफ्ट गाड़ी को रोककर उसमें सवार चार लोगों से पूछताछ की और गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 3 क्विंटल सरिया बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी और सरिया कब्जे में लेने के बाद आरोपी जसविंदर सिंह निवासी गांव खिजरपुर जिला कपूरथला, बग्गा सिंह, बेटा दर्शन सिंह निवासी गांव वाडा सुलेमान जिला फिरोजपुर और मंगत सिंह निवासी गांव वाडा किल्ली रौंद जिला फिरोजपुर को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि बठिंडा से लेकर अमृतसर सिक्सलेन हाईवे बन रहा है। हाईवे जिला कपूरथला के गांव तलवंडी चौधरियां में से होकर निकल रहा है। उक्त आरोपी गांव तलवंडी चौधरियां से 3 क्विंटल सरिया चोरी करने के बाद मोगा जिले में किसी को बेचने के लिए आ रहे थे कि रास्ते में पुलिस के हत्थे चढ़ ग‌ए।