Hindi English Punjabi

FIT JEE cheated the students- ED | FIT JEE ने स्टूडेंट्स को धोखा दिया- ED: कोचिंग सेंटर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज; पैसों की हेराफेरी, फाइनेंशियल फ्रॉड के इल्जाम लगे

1

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

ED ने शनिवार यानी 25 अप्रैल को आरोप लगाया कि FIT JEE कोचिंग इंस्टीट्यूट ने हजारों छात्रों के पेरेंट्स से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस ली लेकिन इसके बदले एजुकेशनल सर्विसेज नहीं दी। इसी के साथ ED ने FIT JEE पर पैसों की हेराफेरी और वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप लगाए हैं।

दरअसल, 24 अप्रैल को मनी लॉन्ड्रिंग की इन्वेस्टिगेशन के दौरान ED ने नोएडा, दिल्ली और गुरुग्राम में FIT JEE के 7 सेंटरों पर छापा मारा था। इसमें FIT JEE डायरेक्टर DK गोयल और अन्य अधिकारियों के ऑफिस भी शामिल थे। इस दौरान 10 लाख रुपए कैश और 4.89 करोड़ रुपए की ज्वैलरी ED ने जब्त की।

पेरेंट्स की FIR के आधार पर ED ने केस दर्ज किया

स्टूडेंट्स और IIT एस्पिरेंट्स के पेरेंट्स ने नोएडा, दिल्ली, लखनऊ, भोपाल और अन्य शहरों में FIT JEE कोचिंग सेंटर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इन्हीं शिकायतों के आधार पर ED ने FIT JEE के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया है।

FIR में पेरेंट्स ने FIT JEE के सीनियर मैनेजमेंट पर आरोप लगाया है कि कोचिंग सेंटर ने पढ़ाने का वादा करके उनसे बराबर फीस वसूल की। बल्कि ऐसा कुछ नहीं हुआ और इस तरह बड़े स्तर पर फाइनेंशियल फ्रॉड, क्रिमिनल ब्रीच ऑफ ट्रस्ट और एजुकेशनल मैल प्रैक्टिस को अंजाम दिया गया।

FIT JEE ने वसूली 250 करोड़ की फीस

ED की जांच में सामने आया कि 2025-26 से 2028-29 तक के लिए करीब 14,411 स्टूडेंट्स से FIT JEE ने 250.2 करोड़ रुपए वसूले हैं।

ED ने स्टेटमेंट जारी कर कहा, ‘वर्तमान में पढ़ रहे स्टूडेंट्स से ही ज्यादातर फीस वसूली गई है। उनसे वादा किया गया था कि उन्हें पढ़ाई से संबंधित सुविधाएं दी जाएगी जोकि नहीं दी गईं। कोचिंग में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स से मिले फंड को पर्सनल कामों के लिए इस्तेमाल किया गया और इस तरह फैकल्टी की फीस भी रोकी गई।’

स्टेटमेंट में आगे कहा गया कि इसी का नतीजा रहा कि गाजियाबाद, लखनऊ, मेरठ, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, फरीदाबाद, गुरुग्राम, दिल्ली और मुंबई में 32 FIT JEE सेंटर्स को अचानक बंद करना पड़ा जिसकी वजह से करीब 15,000 स्टूडेंट्स और पेरेंट्स परेशान हुए।

एजुकेशन की ऐसी ही और खबरें पढ़ें…

1. UP बोर्ड रिजल्‍ट में फिर लड़कियां अव्‍वल:2014 से लगातार छात्राओं का रिजल्ट बेहतर; इस बार 10वीं में 7% और 12वीं में 10% ज्यादा लड़कियां पास

UP बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में जालौन के यश ने टॉप किया है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…