Hindi English Punjabi

First Online NRI Meeting ; Link Address Time Revealed | Punjab | पंजाब में पहली बार ऑनलाइन NRI मिलनी: कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे विदेश में बैठे पंजाबी; सरकार ने लिंक किया जारी – Amritsar News

1

एनआरआई मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल।

पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के विभाग ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। भारत के इतिहास में पहली बार विदेशों में बसे भारतीय पंजाबियों की समस्याओं को हल करने के लिए “ऑनलाइन एनआरआई मिलनी” आयोजित की जा रही है। ये मिलनी कल, सोमवर, सुबह 11 बजे शुरू होगी।

.

यह वर्चुअल बैठक दुनियाभर में बसे पंजाबियों को सीधे पंजाब सरकार से संवाद करने और अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करने का एक सशक्त मंच प्रदान करेगी। एनआरआई मिनिस्टर कुलदीप सिंह धालीवाल ने इसकी जानकारी सांझा की है। उन्होंने विदेश में बसे पंजाबियों से अनुरोध किया है कि वे सभी यहां मिले और अपनी मुश्किलों को सामने रखें। उनका हल जल्द निकाला जाएगा।

विदेश में बसे पंजाबी अपनी शिकायतें पहले से व्हाट्सएप नंबर 9056009884 पर भेज सकते हैं, ताकि मीटिंग के दौरान उनका समाधान किया जा सके।

पहले भी सरकार ने एनआरआई कार्यक्रम करवाए, लेकिन उसके लिए एनआरआईज को अपनी मुश्किलें लेकर पंजाब आना पड़ता था।

पहले भी सरकार ने एनआरआई कार्यक्रम करवाए, लेकिन उसके लिए एनआरआईज को अपनी मुश्किलें लेकर पंजाब आना पड़ता था।

मीटिंग में शामिल होने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लिंक: https://bharatvc.nic.in/join/5600291247 कॉन्फ्रेंस आईडी – 5600291247 पासवर्ड – 343273

मंत्री धालीवाल खुद सुनेंगे समस्याएं

यह बैठक पंजाब सरकार के माननीय एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप धालीवाल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। मीटिंग का लिंक सांझा किया जा चुका है ताकि अधिक से अधिक एनआरआई इसमें भाग ले सकें। मंत्री धालीवाल ने बताया कि इससे पहले भी कई बार मिलनियां आयोजित की हैं, लेकिन इसके लिए विदेश में बैठे पंजाबियों को पंजाब आना पड़ता था। इसी कारण कई विदेश में बैठे पंजाबी अपनी बात भी रख नहीं पाते थे।