Ferry taken out from Majitha Road Baba Balak Nath temple, religious ceremony on 20th | मजीठा रोड बाबा बालक नाथ मंदिर से निकाली फेरी, धार्मिक समारोह 20 को – Amritsar News

हिमाचल में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में बाबा बालक नाथ मंदिर में मेला चल रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में मजीठा रोड बाबा बालक नाथ मंदिर से रोज फेरी निकाली जा रही है। शाम 5 से रात 8 बजे तक निकाली जाने वाली फेरी श्री राम एवेन्यू, इंदिरा कॉलोनी, संधू कॉलोनी,

.

फूलों से सजी पालकी में बाबा जी की प्रतिमा विराजमान की गई। इस मौके पर मंदिर कमेटी ने बताया कि 20 अप्रैल को मंदिर में धार्मिक समारोह होगा। सुबह 8 बजे हवनयज्ञ होगा। 10 बजे मंदिर में बाबा जी का झंडा चढ़ाया जाएगा। इसके बाद भजन मंडलियां बाबा जी का गुणगान किया जाएगा। बाद दोपहर डेढ़ बजे हिमाचली धाम लगाई जाएगी जो बाबा जी की इच्छा तक चलेगी।