Fazilka-youth-shot-dead-during-court-appearance-11-named-murder-case-update | फाजिल्का कोर्ट में पेशी पर आए युवक की हत्या: कार-बाइक पर पहुंचे 15 लोगों ने की फायरिंग, 11 हमलावर नामजद – Fazilka News

मृतक साहिलप्रीत सिंह का फाइल फोटो।

फाजिल्का में कोर्ट में पेशी पर आए युवक की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही कर दी है l फाजिल्का की सिटी थाना पुलिस ने मामले में 11 लोगों पर बाय नेम और करीब 5 से 6 अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है l हालांकि पुलिस ने माम

.

वारदात के बाद जांच करती पुलिस।

वारदात के बाद जांच करती पुलिस।

कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था

पुलिस के मुताबिक सुखविंदर सिंह का बड़ा लड़का साहिल प्रीत सिंह उम्र करीब साढे 17 वर्ष है l उस पर 307 का केस दर्ज होने के कारण वह अपनी पढ़ाई दसवीं क्लास में ही छोड़ गया था और यह केस बाबू सही उर्फ बलजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह गांव महूआना बोदला ने दर्ज रजिस्टर करवाया था और पीड़ित का लड़का साहिल प्रीत सिंह फाजिल्का हरप्रीत सिंह जज की कोर्ट में तारीख पर आया हुआ था l

कार ने गाड़ी में मारी टक्कर

जब वह तारीख भुगत कर गाड़ी पर सवार होकर शिवपुरी चौक फाजिल्का के नजदीक पहुंचा, तो सामने से एक कार ड्राइवर ने उसकी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी l जिस वजह से उसकी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गई l सामने वाली गाड़ी में सवार पांच व्यक्ति और तीन-चार मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए लोगों ने साहिल प्रीत पर गोलियां चला दी l साहिल प्रीत सिंह के सिर में गोली लगने से उसकी मौत हो गई और आरोपी मौके से भाग गए l

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।

घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस।

आरोपियों की तलाश में छापेमारी

मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो गाड़ियां, एक कापा, एक कृपाण, एक बेस बाल, दो जिंदा कारतूस, एक बुलेट, तीन खोल बरामद किए हैं l हालांकि पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए बब्बू सोही, प्रीतपाल सिंह, पालू, सनी रतनपुरिया, हैप्पी, गोल्डी, प्रकाश, गुरभेज सिंह भेजा, साजन बजाज, साहिल जोसन और बिल्लू सहित 5 से 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है l